गांव में पुन: प्राथमिक विद्यालय खुलने पर ननिहालों के चेहरे खिले, युवाओं ने श्रमदान कर किया स्कूल का जीर्णोद्धार

गांव में पुन: प्राथमिक विद्यालय खुलने पर ननिहालों के चेहरे खिले, युवाओं ने श्रमदान कर किया स्कूल का जीर्णोद्धार
गांव में पुन: प्राथमिक विद्यालय खुलने पर ननिहालों के चेहरे खिले, युवाओं ने श्रमदान कर किया स्कूल का जीर्णोद्धार

गांव में पुन: प्राथमिक विद्यालय खुलने पर ननिहालों के चेहरे खिले, युवाओं ने श्रमदान कर किया स्कूल का जीर्णोद्धार

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 16 अक्टूबर 2023 :श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बापेऊ में पिछले 7-8 वर्षों से बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय को आज शिक्षा विभाग द्वारा पुन्: प्रारंभ करवाया गया। पिछले 7 सालों से बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय फिर से शुरू होने पर ननिहालों के चेहरों पर अलग ही मुस्कान नजर आई।प्राथमिक विद्यालय नायकों का मोहल्ला बापेऊ पिछले कई सालों से बंद पड़े रहने के कारण पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका था जिसे स्थानीय युवाओं द्वारा श्रमदान करके विद्यालय में पानी, बिजली और साफ-सफाई कर सुव्यवस्थित किया गया. इस अवसर पर गांव के युवा नौजवान ओमप्रकाश नायक ने बताया कि गांव के युवाओं द्वारा सामूहिक सहयोग से विद्यालय में सभी मूलभूत सुविधाओं को सुचारु कर दिया गया है। लंबे इंतजार के बाद आज विद्यालय में ननिहालों की चहलकदमी देखने को मिली।

इस दौरान गांव के युवा नौजवान ओमप्रकाश नायक ने बताया कि विद्यालय में खेल ग्राउंड और खेल सामग्री के लिए भी शिक्षा विभाग तथा प्रशासन से पुरजोर तरीके से मांग उठाई जाएगी जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी हो सके

इस दौरान युवा नोजवान हरिराम नायक, कैलाश नायक, नेमाराम नायक, गिरधारी नायक, हीराराम नायक ,मानक राम नायक, राजेंद्र नायक,लिछुराम नायक, मनोज नायक ,धर्माराम नायक ,भूराराम नायक, मुखराम, सतुराम नायक ,चुनीलाल नायक,ने सामूहिक श्रमदान कर विद्यालय के जीर्णोद्धार में सहयोग किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here