अवैध शराब ले जा रही पूरी गैंग ही गिरफ्तार,दो अलग-अलग गाड़ियों में शराब लेकर जा रहे थे, छह जनों को पुलिस ने रणजीतपुरा में पकड़ा

अवैध शराब ले जा रही पूरी गैंग ही गिरफ्तार,दो अलग-अलग गाड़ियों में शराब लेकर जा रहे थे, छह जनों को पुलिस ने रणजीतपुरा में पकड़ा
अवैध शराब ले जा रही पूरी गैंग ही गिरफ्तार,दो अलग-अलग गाड़ियों में शराब लेकर जा रहे थे, छह जनों को पुलिस ने रणजीतपुरा में पकड़ा

अवैध शराब ले जा रही पूरी गैंग ही गिरफ्तार,दो अलग-अलग गाड़ियों में शराब लेकर जा रहे थे, छह जनों को पुलिस ने रणजीतपुरा में पकड़ा

 

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 02 अक्टूबर 2023 :अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रही दो गाड़ियों और उसके साथ चल रहे छह युवकों को बीकानेर की रणजीतपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनसे अस्सी कार्टून शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है।दरअसल, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम और एडिशनल एसपी प्यारेलाल शिवराण को ये रिपोर्ट मिली थी कि अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। इस पर कोलायत साीओ अरविन्द कड़वासरा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। रणजीतपुरा पुलिस ने एक स्वीफ्ट कार को रुकवाकर चैक किया तो इसमें छह कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसके बाद एक पिकअप को चैक किया तो इसमें भी शराब मिली। पिकअप में पानी की बोतलों के नीचे शराब छिपाई गई थी। पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के कुल 74 कार्टून करीबन 7 लाख रुपए की कीमत की अवैध शराब दोनों गाड़ियों से जब्त की गई। पुलिस ने महेश पुत्र मानाराम जाति बिश्नोई उम्र 34 साल निवासी चैनपुरा तहसील धोरीमन्ना बाडमेर, ईस्माईल खान पुत्र महावीर उर्फ साबीर जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी भेरूपुरा सीलवानी तहसील सुरतगढ श्रीगंगानगर, देवेन्द्र पुत्र भैराराम उम्र 19 साल निवासी जाखडों की ढाणी भीयावाला धोरीमन्ना बाडमेर, नरेन्द्र पुत्र कालूराम बिश्नोई उम्र 34 साल निवासी नारायणपुरा सांचौर, दिनेश पुत्र मोहनलाल बिश्नोई उम्र 20 साल निवासी विरामणीयों की ढाणी चैनपुरा धोरीमन्ना बाडमेर, अजय उर्फ भजनाराम पुत्र किसनाराम बिश्नोई उम्र 24 साल निवासी कबूली धोरीमन्ना बाडमेर को गिरफ्तार किया गया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

इस कार्रवाई में भूपसिंह सहारण थानाधिकारी रणजीतपुरा, हेड कांस्टेबल गोकूल चन्द, मानसिहं लालाराम ​​​​, प्रदीप कुमार, मोबताराम, जगदिश कुमार अशोक कुमार, राजू चौधरी व साइबर सेल के दीपक कुमार की खास भूमिका रही।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here