ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
श्री डूंगरगढ़ : रविवार को एक पिता ने स्प्रे पी लिया और पीबीएम लेकर दौड़े परिजन उसे नहीं बचा पाए तो बेटे ने थाने पहुंचकर मर्ग दर्ज करवाई है। 30 वर्षीय महेन्द्र राणा निवासी 08 के वाई डी खाजूवाला ने पुलिस को बताया कि उसके पिता 55 वर्षीय पिता गौरीशंकर राणा ने हाइवे के पास सेरूणा रोही में रविवार को स्प्रे पी लिया। उसे पीबीएम में भर्ती करवाया जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच एएसआई चैनदान को सौंप दी है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork