श्रीडूंगरगढ़ द्रविड़ आंदोलन के प्रणेता ई वी रामास्वामी पेरियार को उनकी जयंती मनाई गई।कैलाश मेघवाल पर हुई कार्यवाही पर रोष व्यक्त
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 17 सितंबर 2023 :अंबेडकर भवन श्री डूंगरगढ़ में द्रविड़ आंदोलन के प्रणेता ई वी रामास्वामी पेरियार को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई जयंती ।संदीप जयपाल तहसील अध्यक्ष भीम आर्मी डूंगरगढ़ की अध्यक्षता में हुई इस सामाजिक बैठक में पूर्व प्रधान पंचायत समिति श्री डूंगरगढ़ रामलाल मेघवाल ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला एवं आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष संग्राम परिहार ने उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
कैलाश मेघवाल पर हुई कार्यवाही पर रोष व्यक्त
राजस्थान के दिग्गज नेता कैलाश मेघवाल के खिलाफ भाजपा मे हुई कार्रवाई के विरोध में रोष व्यक्त किया।
कैलाश मेघवाल ने राजस्थान में बीजेपी को बनाने व खड़ा करने में अपना जीवन समर्पित किया है तथा आज भ्रष्टाचार की आवाज उठाने पर निलंबित कर अपमानित किया है, जिससे समाज में भारी रोष प्रत्येक व्यक्ति कैलाश मेघवाल के साथ खड़ा है।इस सामाजिक बैठक में शामिल रहे राधे आजाद , भीम आर्मी तहसील उपाध्यक्ष भगवानाराम मेघवाल, नंदकिशोर पंवार, लालचंद चिनिया, अशोक बारूपाल, पूनम बारूपाल, बजरंग बौद्ध, प्रकाश गांधी, हरी रीड़ी सहित मौजूद रहे।