रांका के समर्थकों के ऐलान ने आलाकमान तक मचाई खलबली, टिकट बदलने की रखी मांग,देखें वीडियो

रांका के समर्थकों के ऐलान ने आलाकमान तक मचाई खलबली, टिकट बदलने की रखी मांग
रांका के समर्थकों के ऐलान ने आलाकमान तक मचाई खलबली, टिकट बदलने की रखी मांग

रांका के समर्थकों के ऐलान ने आलाकमान तक मचाई खलबली, टिकट बदलने की रखी मांग

रांका के समर्थकों के ऐलान ने आलाकमान तक मचाई खलबली, टिकट बदलने की रखी मांग
रांका के समर्थकों के ऐलान ने आलाकमान तक मचाई खलबली, टिकट बदलने की रखी मांग

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 21 अक्टूबर 2023 : भाजपा ने आज दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में बीकानेर से चार सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जिनमें नोखा से बिहारी बिश्नोई, लूणकरणसर से सुमित गोदारा, बीकोनर पूर्व से सिद्धि कुमारी और पश्चिम से जेठानंद व्यास को उम्मीदवार बनाया है। दूसरी सूची जारी होते ही बीकानेर पूर्व से महावीर रांका के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रांका समर्थकों ने इसको लेकर बाकायदा एक प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर प्रदेश आलकमान को यह संदेश दिया है कि उनके साथ भी एक बड़ा धड़ा खड़ा है जो रांका की टिकट के लिए पैरवी कर रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रांका समर्थकों ने आलाकमान को टिकट बदलने की मांग की है। इस दौरान रांका के प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर आलाकमान हमारी बातों को नहीं सुनता है तो हम सभी बैठकर आगे की रणनीति तय करेंगे। हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महावीर रांका खुद तो नहीं आए, लेकिन रांका के कार्यालय के बाहर सैंकड़ों समर्थक रांका के समर्थन में नारेबाजी करते रहें। ऐसे में अब देखने वाला विषय यह होगा कि रांका के समर्थकों की यह नाराजगी कहां तक पहुंचती और इसके क्या परिणाम निकलकर सामने आएंगे।

बता दें कि महावीर रांका बीकानेर पूर्व व पश्चिम दोनों विधानसभा से भाजपा की ओर से टिकट दावेदारी कर रहे थे। लेकिन दोनों विधानसभा में उन्हें टिकट नहीं दिए जाने के कारण रांका के समर्थकों में भारी रोष है। यह रोष पार्टी के लिए कितना नुकसानदायी साबित होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल रांका के समर्थकों के ऐलान में पार्टी में खलबली जरूरी मचा दी है। बता दें कि भाजपा ने बीकानेर पूर्व सीट से लगातार तीन बार से विधायक सिद्धि कुमारी पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/Kx0EUQpREqvJaIhwntmmaH

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here