ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 21 मई 2023 :
बीकानेर में हेलमेट को लेकर पुलिस एक्टिव मोड पर है। इसी क्रम में संडे को हेलमेट डे के रूप में मनाने का निर्णय किया है। इस अभियान के तहत आज हेलमेट जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया गया। एसपी तेजस्वनी गौत्तम के निर्देशानुसार शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटना एवं दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि की क्षति को कम करने के लिए एएसपी हरिशंकर यादव, सीओ सिटी दीपचन्द के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक रमेश सर्वटा द्वारा हैलमेट जागरूकता वाहन रैली निकाली गई।
हेलमेट जागरूकता वाहन रैली में जिला पुलिस के अतिरिक्त रोटरी क्लब के राजेन मुंजाल, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाईल के प्रतिनिधि एवं स्काउट गाईड के सदस्य शामिल हुए। हैलमेट जागरूकता वाहन रैली को जिला कलेक्टर कार्यालय से श्री एएसपी हरिशंकर यादव, सीओ सिटी दीपचन्द ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला कलेक्टर कार्यालय से प्रारम्भ होकर शहीद स्मार्क, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, मैडिकल कॉलेज चौराहा, रानीबाजार, कोटगेट होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पर समाप्त हुई। हेलमेट जागरूकता वाहन रैली के माध्यम से आमजन को हेलमेट की उपयोगिता एवं अनिवार्यता के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। हैलमेट जागरूकता वाहन रैली के दौरान राजाराम धारणिया ऑटोमोबाईल के सहयोग से ISI मार्का के 100 हैलमेट आमजन को निःशुल्क वितरण किये गये।
इधर, यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट चैकिंग अभियान के दौरान 100 से अधिक बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिला बीकानेर पुलिस आमजन से अपील करती है कि जब भी दुपहिया वाहन चलाये हेलमेट आवश्यक लगायें। यातायात पुलिस द्वारा प्रत्येक रविवार को हैलमेट चैकिंग का विशेष अभियान चलाया जाकर बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews