प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की हड़ताल स्थगित,नहीं होना पड़ेगा परेशान
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 12 सितंबर 2023 :प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की ओर से आज होने वाली हड़ताल स्थगित हो गई है कल देर रात को घंटों बातचीत के बाद एकबारगी हड़ताल स्थगित हो गई है, राजस्थान परिवहन आयुक्त और शासन सचिव के बीच तीन दौरे की वार्ता में प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की 15 मांगों पर सहमति बनने के बाद आज से होने वाली हड़ताल को वापस लेने का फैसला किया गया प्राइवेट ऑपरेटरों के इस निर्णय से यात्रियों को रात 12:00 बजे से होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल गयादरअसल बसों पर लगने वाला टैक्स आधा करने, परमिट अवधि बढ़ाने, ग्रामीण रूट्स पर टैक्स फ्री करने समेत कई मांगों को लेकर ये ऑपरेटर पिछले कुछ दिनों से सरकार और प्रशासन को ज्ञापन दे रहे थे। मांगे नहीं मानने पर ऑपरेटरों ने आज रात 12 बजे से हड़ताल पर जाने का निर्णय किया था।