श्रीडूंगरगढ ब्लॉक नर्सेज की अगुवाई में आज 17 वे दिन धरना जारी

श्रीडूंगरगढ ब्लॉक नर्सेज की अगुवाई में आज 17 वे दिन धरना जारी
श्रीडूंगरगढ ब्लॉक नर्सेज की अगुवाई में आज 17 वे दिन धरना जारी

Advertisement
Advertisement

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 03 अगस्त 2023 :राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 3 अगस्त को सत्तहरवे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नही माने जाने तक यह जारी रहेगा।

संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर आज नर्सेज नेता अनिल दायमा के नेतृत्व में राजकीय जिला अस्पताल नोखा के मुख्यद्वार पर गेट मिटिंग करते हुए नर्सेज लामबंदी अभियान को तेज किया साथ ही कल दिनांक 4.8.2023 को नोखा ब्लॉक के नर्सेज द्वारा पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में धरना लगाने का निर्णय लिया ।

आज का धरना संघर्ष समिति के आह्वान पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर मीनाक्षी सैम्यूल के नेतृत्व में सुमित्रा देवड़ा, नरेंद्र कोर, मोनिका, महावीर सहारण, शाबीर जोइया, नरेंद्र मीणा, इंद्रजीत बेनीवाल, गिरधर स्वामी, तनवीर हुसैन, शंकर ज्याणी, सुरेश आचार्य, कालूराम, जितेंद्र मीणा, नफीशा, प्रदीप कटारिया सहित बीकानेर जिले के नर्सेज ने भाग लिया ।

संघर्ष सयोजक छोटूराम चौधरी ने बताया कि संविदा एवम निविदा भर्ती के नाम पर नर्सेज का शोषण बंद हो तथा समस्त संविदा कर्मियों को सरकार नियमित करे ओर उनके संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ दिया जाए, नर्सेज वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगे शामिल ।

श्रीडूंगरगढ ब्लॉक नर्सेज की अगुवाई में आज 17 वे दिन धरना जारी
श्रीडूंगरगढ ब्लॉक नर्सेज की अगुवाई में आज 17 वे दिन धरना जारी




बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here