इंदिरा गांधी नहर से पानी चोरी किया, मुकदमा दर्ज

नहरबन्दी
नहरबन्दी

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :

पूरे राजस्थान में अभी नहर बन्दी का दौर शुरू हुआ ही हे कि लोगों द्वारा नहर से पानी चोरी की शिकायतें आना प्रारंभ हो गई है नहर बंदी के चलते विभाग के अधिकारी पूरी तरह अलर्ट पर हे तथा पानी चोरी करने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है ताजा मामला बज्जू में पानी चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है यह मुकदमा सहायक अभियंता रेगुलेशन उपखंड 3 आईजीएनपी बज्जू द्वारा आरडी 860 निवासी सतनाम सिंह के खिलाफ दर्ज किया गया है जिसमें बता गया है कि 30 मार्च को नहर पर पेट्रोलिंग करते समय आरडी 845 एलएस मुख्य नहर इंदिरा गांधी बुर्जी स्थल 845 की बाईं तरफ सतनाम सिंह द्वारा शासन द्वारा नहर से पानी चोरी किया जा रहा था। सहायक अभियंता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇

https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here