सौतेले पिता ने अपनी ही बच्ची को खिलाई जहरीली चौक, बच्ची पीबीएम अस्पताल में 8 दिनों से भर्ती ,मामला दर्ज
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 29 जुलाई 2023 :मासूम बच्चों के चेहरे देखकर हर किसी के मन में वात्स्लय व दया उमड़ आती है और आज एक पिता द्वारा जान से मारने का प्रयास करने का आरोप एक नन्हीं सी बालिका ने पुलिस के सामने लगाया है। बालिका गत 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती है
और फिलहाल खतरे से बाहर है। 8 साल की मासूम ने पुलिस को बताया कि पापा ने मुंह में लक्ष्मण रेखा चौक ठूंस दी। पापा ने कहा इसे खा ले नहीं तो जान से मार दुंगा, पापा रोजाना मम्मी को भी मारते है। पीबीएम अस्पताल में भर्ती एक 8 वर्षीय बालिका ने ये आरोप अपने सोतेले पिता पर लगाए है। उसने एएसआई हेतराम को दिए बयान में बताया कि श्रीडूंगरगढ़ निवासी उसके सोतेले पिता ने गत 18 जुलाई को सुबह सवा ग्यारह बजे मम्मी घर पर नहीं थी तो उसके सोतेले पापा ने उसे जबरदस्ती लक्ष्मण रेखा खिलाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews