श्रीडूंगरगढ़:सोनियासर के ग्रामवासियों ने गांव के विद्यालय में खाली पड़े शिक्षकों के पद भरने की की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 25 जुलाई 2023 :सोनियासर के ग्राम वासियों ने गांव के विद्यालय में खाली पड़े शिक्षकों के पद भरने की की मांग की है मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि ग्राम में शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों के चलते शिक्षण व्यवस्था सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है। राजकीय विद्यालय में 98 विद्यार्थी पंजीकृत हैं 7 अध्यापकों के पद स्वीकृत है जिसमें से केवल तीन अध्यापक ही वर्तमान पदस्थापित है ग्रामवासियों ने बताया कि 4 अध्यापकों के पद रिक्त है जिसके कारण विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था सुचारु रूप से नहीं हो पा रही है।
उन्होंने रिक्त पदों पर 7 दिवस में अध्यापक नहीं लगाए जाने पर तालाबंदी की तथा आंदोलन की चेतावनी दी है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews