श्रीडूंगरगढ़:सड़कों पर फूटने लगा अब आक्रोश,हाईवे को किया जाम
श्रीडूंगरगढ़ मेंं नाबालिग छात्रा और शिक्षिका के गायब होने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने के चलते आमजन का आक्रोश अब सड़कों पर फूटने लगा है। श्रीडूंगरगढ़ से लेकर बीकानेर तक इसका असर देखने को मिल रहा है। आज बीकानेर में सर्राफा व्यापारियों ने घटना के विरोध में आज बाजार को बंद रखा और आंदोलन की चेतावनी दी। जिसके बाद करीब दो सौ की संख्या में सर्राफा व्यापारियों ने श्रीडूंगरगढ़ की और कूच कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने श्रीडूंगरगढ़ से करीब 4-5 किलोमीटर पहले हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे एकबारगी प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए अचानक हुए ऐसे जाम के चलते प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन जब हालात खराब होने लगे तो पुलिस ने आंदोलनकारियों पर हल्का बल प्रयोग किया। जिससे कई प्रदर्शनकारियों के चोटें आयी। जिसके बाद युवा मोर्चा के मदन गोपाल सोनी,श्रवण कुमार सोनी,शुभम राणा को पुलिस ने मौके से दबोच लिया और शेरूणा थाने ले जाया गया।
इस सम्बंध में युवा मोर्चा के मदन सोनी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ मामले को लेकर आमजन में आक्रोश है ओर प्रशासन को जल्द से जल्द सकारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए। सोनी ने कहा कि आज पुलिस के बल प्रयोग में कई सार्थियों के चोटें आयी है। बता दे कि श्रीडूंगरगढ़ के मामले को लेकर अब विभिन्न समाज,व्यापारिक संगठनों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://fb.watch/lzXvsHJnhb/?mibextid=CDWPTG
https://www.facebook.com/ivillagenetwork/videos/1685719525200523
https://fb.watch/lzANLGC8fc/?mibextid=NnVzG8
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews