श्रीडूंगरगढ़:हिन्दू नाबालिगा को मुस्लिम शिक्षिका ने किया गायब, स्कूल सहित तीन नामजद के खिलाफ मामला दर्ज।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती शुक्रवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली और लौट कर घर नहीं आई। परिजनों ने निजी स्कूल की शिक्षिका निधा बहलीम पर युवती को बहकावे में लेने के प्रयास अनेक बार करने और निधा के भाई जुनैद व नावेद सहित उसके परिवार वालों पर युवती को गायब करने की बात कही। परिजनों ने स्कूल स्टाफ की मिलीभगत होने का आरोप लगाया।
परिवार ने पुलिस महानिदेशक जयपुर से लेकर सभी पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए नाबालिग को ढूंढने की मांग की है। सुबह से परिजन थाने में बैठे है और हिंदू संगठनों के अनेक पदाधिकारी भी सुबह से ही थाने पहुंच गए और त्वरित कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews
YfSRmAzxgBCOt
mZeuHlgbiIWdMVUk