श्रीडूंगरगढ़ बाजार आज भी बंद,व्यापार मंडल एवं संघर्ष समिति ने किया आम सभा का आह्वान,देखें वीडियो
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 14 जुलाई 2023 :श्री डूंगरगढ़ कस्बे में नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले में पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दर्ज मुकदमे का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है. कल व्यापारियों द्वारा बाजार बंद का आह्वान किया गया था जिसके कारण कस्बे का बाजार पूरी तरह से बंद रहा ,लेकिन आज भी व्यापार मंडल और संघर्ष समिति के आह्वान पर बाजार पूरी तरह से बंद है. इसी के साथ व्यापार मंडल एवं संघर्ष समिति द्वारा सुबह 11:30 बजे गांधी पार्क में आम सभा का आह्वान किया गया है. इस सभा में चर्चा के बाद व्यापार मंडल के सदस्य प्रशासन से मुलाकात करने एसडीएम कार्यालय जाएंगे। जहां पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दर्ज मुकदमे वापस लेने, श्री डूंगरगढ़ थाना अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने ,तथा अपराधी शिक्षिका के सहयोगियों का खुलासा करने की मांग उठाई जाएगी, इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा कस्बे का माहौल शांत होने के बावजूद किसी दबाव में जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है. किंतु कस्बे की जनता सामूहिक रूप से शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस द्वारा किए जा रहे अन्याय के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाएगी
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://fb.watch/lO467Gu52j/?mibextid=Nif5oz
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews