श्रीडूंगरगढ़: हाईवे पर फिर हादसा, बाईक सवार युवक गंभीर।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 08अगस्त 2023 :श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर तक की हाईवे लगातार हादसों का केन्द्र बन रही है और हादसों के क्रम में सोमवार रात करीब 9 बजे एक बाईक की टैक्सी से भीडंत हो गई। भींडत में बाईक सवार युवक को गंभीर चोटें आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवे पर मूमल पैलेस होटल के सामने हुई इस टक्कर में गंभीर घायल को आपणो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ता श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए। जहां से उसे बीकानेर रैफर किया गया है। घायल की पहचान ओमप्रकाश पुत्र मघाराम बाना के रूप में हुई है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews