श्रीडूंगरगढ़:जोहड़ में डूबने से एक युवक की मृत्यु, जोहड़ में तैरता मिला यूवक का शव,देखे तस्वीरें
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 27 जुलाई 2023 :श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मोमासर बास वाल्मिकी मोहल्ले में लंबे जद्दोजहद के बाद कच्चा जोहड़ खाली हुआ था लेकिन गत दिनों हुई मानसुनी बारिश के बाद इस जोहड़ में पुन: शहरभर का पानी एकत्र हो गया। और यही एकत्रित पानी गुरूवार को एक युवा की मौत का कारण बन गया। कच्चे जोहड़ में पहले जब पानी एकत्र रहता था तब भी कई लोगों की इसमें गिरने से जान जा चुकी थी एवं गुरूवार को पानी पुन: एकत्र होते हुए एक और युवा की जान इस जोहड़ ने ले ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां गुरूवार शाम करीब पांच बजे एक शव उल्टा पड़ा तैरता दिखा तो बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी एकत्र हो गए
कच्चे जोहड़ में मिले शव को पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद निकाल लिया गया है एवं शव को निकालने के बाद श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। मौके पर पहुंचे श्रीडूंगरगढ़ थाने के हैडकांस्टेबल आवड़दान ने बताया कि मृतक की पहचान वाल्मिकी बस्ती के ही निवासी विक्की वाल्मिकी के रूप में हुई है।
इस संबध में मृतक की गुमशुदगी भी श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हो रखी थी। मौके पर कांग्रेस नेता केशराराम गोदारा, माकपा नेता संदीप चौधरी, आशीष जाड़ीवाल आदि भी जोहड़ पर पहुंचें। शव तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews