श्रीडूंगरगढ़:बहला फुसलाकर नाबालिग को भगाया, नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 10 अगस्त 2023 :श्रीडूंगरगढ़ थाने में एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती को रिश्तेदार युवक बहला फुसलाकर ढाणी से भगा ले गया। गांव धनेरू निवासी युवती के ताऊ ने पलाना निवासी रिश्तेदार युवक राकेश पुत्र मदनलाल जाट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर 2 बजे उसके भाई की लड़की अपनी ढाणी में अकेली थी और आरोपी युवक मोटरसाइकिल पर आया और उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। परिवादी ने युवती को ढूंढ लाने की गुहार पुलिस से लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रांरभ कर दी है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews