श्री डूंगरगढ़ छात्रा और शिक्षिका लापता मामला : प्रदर्शनकारियों ने थाने के बाहर लगाया टेंट,बाजार बंद कराने की कोशिश

Sri Dungargarh student and teacher missing case
Sri Dungargarh student and teacher missing case

श्री डूंगरगढ़ छात्रा और शिक्षिका लापता मामला : प्रदर्शनकारियों ने थाने के बाहर लगाया टेंट

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 03 जुलाई 2023 : शुक्रवार सुबह स्कूल के लिए घर से निकले नाबालिग छात्रा का अभी तक कुछ पता नहीं चला है मामले को लेकर पुलिस सकारात्मक सूचना की बात कह रही है लेकिन स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से कतरा रही है थाने के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद है और अब टेंट लगाकर धरना दिया गया है।

परिजन शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं तो वही विश्व हिंदू परिषद व आरएसएस से जुड़े पदाधिकरी प्रशासन से स्पष्ट जानकारी की मांग कर रहे हैं। थाने में एसटीएफ की टीम मौजूद है। छात्रा को गायब हुए आज चार दिन होने को है ऐसे में कस्बेवासियों को मामले को लेकर काफी रोष है। कुछ देर पहले युवाओं की एक टीम बाजार बंद के लिए भी रवाना हुई। लेकिन दुकानें बंद नहीं हुई। जानकारी के अनुसार दुकानदारों का कहना है कि व्यापार मंडल के बिना आदेश की दुकानें बंद नहीं की जाएगी।

मामले में आक्रोशित लोगों को सकारात्मक जवाब प्रशासन से नहीं मिलने पर काफी रोष है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मामले में प्रशासन और कितना समय लगाता है। सबके मुंह पर एक ही बात है कि कैसे भी छात्रा सही सलामत जल्द से जल्द मिल जाए।

श्री डूंगरगढ़ छात्रा और शिक्षिका लापता मामला : प्रदर्शनकारियों ने थाने के बाहर लगाया टेंट
श्री डूंगरगढ़ छात्रा और शिक्षिका लापता मामला : प्रदर्शनकारियों ने थाने के बाहर लगाया टेंट

वहीं अभी अभी व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक, विहिप के भंवरलाल दुगड़, भैराराम डूडी, संतोष बोहरा, प्रदीप जोशी, वाशुदेव सारस्वत ने एएसपी दीपक शर्मा से मामले को लेकर बातचीत की है। वहीं धरने पर बैठे लोग बाजार बंद की मांग कर रहे हैं।


बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here