श्री डूंगरगढ़: हाइवे पर पलटा डाक ट्रक, चालक हुआ चोटिल।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 13 अक्टूबर 2023 :हाइवे पर श्रीडूंगरगढ़ से निकलते ही 1 किलोमीटर बीकानेर की ओर एक डाक ट्रक पलट गया है। ट्रक चालक झुझुनूं निवासी राजेश बुढानिया चोटिल हुआ है। ट्रक में एक ही सवार चालक ही सवार था और ट्रक बीकानेर जा रहा था। लखासर टोल टीम ने मौके पर पहुंच कर चोटिल की प्राथमिक चिकित्सा की और टोल क्रेन से ट्रक को हटवाकर रास्ता क्लीयर करवाया है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवरटेक के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।