Sri Dungargarh Crime:विवाहिता का अपहरण कर किया गैंगरेप,उलाहना देने पर घर वालों के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज

Sri Dungargarh Crime:विवाहिता का अपहरण कर किया गैंगरेप,उलाहना देने पर घर वालों के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज
Sri Dungargarh Crime:विवाहिता का अपहरण कर किया गैंगरेप,उलाहना देने पर घर वालों के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्जSri Dungargarh Crime:विवाहिता का अपहरण कर किया गैंगरेप,उलाहना देने पर घर वालों के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज

Sri Dungargarh Crime:विवाहिता का अपहरण कर किया गैंगरेप,उलाहना देने पर घर वालों के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 16 नवंबर 2023 : अपने पीहर आई विवाहिता का अपहरण कर दो युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद युवक पीड़िता को श्रीडूंगरगढ़ रेलवे फाटक के पास पटक गए। मंगलवार को हुई इस घटना के बाद पीड़िता के अपनी बड़ी बहन के नंबर याद थे तो उसने फोन कर घर वालों को फोन किया। इसके बाद पीहर वाले पीड़िता को लेकर घर पहुंचे।

बुधवार सुबह विवाहिता ने अपनी मां व भाभी को आपबीती बताई। इसके बाद वह अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और सांवरमल जाट और एक अन्य के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया। पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया कि पीड़िता 14 नवंबर की रात करीब 7.30 बजे अपने ताऊ के घर से लौट रही थी। गांव के ही सांवरमल जाट व एक अन्य ने जबरन उसका अपहरण कर लिया। रास्ते में एक दुकानदार ने देखा और परिवार को सूचना दी तो परिजन उसे ढूंढ़ने लगे व आरोपी के घर जाकर उलाहना दिया। वह रात 8.30 बजे श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस बीच आरोपी पीड़िता को कहीं छुपाकर वापस गांव आ गया था। वह अपने साथी मुखराम, राजूराम, सुरेश व केसराराम जाट और तीन अन्य के साथ पीड़ित के घर में घुसे और मां व भाई के साथ परिजनों से मारपीट कर उन्हें चोटिल कर दिया। देर रात बड़ी बहन ने फोन कर घर में सूचना दी कि पीड़िता श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के फाटक के पास है और रो रही है। परिजनों गांव से आए व घर ले गए।

पीड़िता से बुधवार सुबह तसल्ली से परिजनों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि गांव के सांवरमल और एक अन्य युवक ने जबरदस्ती उसका अपहरण किया और लिखमादेसर फांटे के पास खड़े ट्रेलर में डाल दिया। ट्रेलर श्रीडूंगरगढ़ की ओर रवाना कर दिया व जान से मारने की धमकी देकर दोनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। बाद में रेलवे फाटक श्रीडूंगरगढ़ के पास रेत में पटक कर चले गए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच सीओ गोमाराम जाट को दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here