टायर फटने से पलटी तेज रफ्तार गाड़ी, एक की मौत, चार अन्य घायल
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 21 सितंबर 2023 :गाड़ी का तैयार फटने के बाद पलटने से एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नोखड़ा के पास एक गाड़ी का अचानक टायर फट गया। इससे गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटने से इसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं अन्य चार घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है सभी रामदेवरा दर्शन कर वापस लौट रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में तेजा देवी, पियूष, सरिता व गजेंद्र घायल हो गए। यह सभी बांद्रा बास निवासी बताए जा रहे है।