ivillagenetwork News Bikaner 1 April 2023:
मातृभूमि की सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीद हेतराम गोदारा की आज 5वीं पुण्यतिथि पर गांव सोनियासर गोदारान में शहीद स्मारक पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। शहीद सिपाही हेतराम गोदारा उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने पुष्पाजंलि अर्पीत कर शहीद हेतराम अमर रहें के नारे लगाएं। विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान का पाठ कर स्मारक व ध्वजारोहण किया। सोनियासर मिठिया सरपंच नंदकिशोर बिहाणी, सोनियासर शिवदानसिंह सरपंच प्रतिनिधि प्रभुराम, पटवारी मोटाराम, विद्यालय स्टाफ, छोटुराम कस्वां, राजूनाथ, गणेशाराम गाट, सुरजाराम गोदारा, वार्ड पंच कानदास स्वामी, जगदीश सिंह सहित अनेक मौजिज ग्रामीण मौजूद रहें। सभी ने शहीद को नमन कर पुष्पाजंलि अर्पित की।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V