नागौर: अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष में सिलिकोशिस जांच एवं सहायता शिविर का आयोजन,पढ़े विस्तार से पूरी खबर

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष में सिलिकोशिस जांच एवं सहायता शिविर का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष में सिलिकोशिस जांच एवं सहायता शिविर का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में श्रमिकों ने बताई समस्याएं

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :आज दिनांक 1 मई 2023 को नेहरू उद्यान नागौर में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष में सिलिकोशिस जांच एवं सहायता शिविर का आयोजन मजदूर मंच एवं आजीविका ब्यूरो उदयपुर के सहयोग से किया गया इस कार्यक्रम में 28 गांवों 60 श्रमिकों ने भाग लिया कार्यक्रम की शुरुआत धन्नाराम ने मजदूर दिवस के बारे में जानकारी देते हुए की गई की आज का दिन मजदूरों का दिन है इस दिन को प्राप्त करने के लिए विभिन्न मजदूर संगठनाओ ने लंबी लड़ाई लड़ी की मजदूरों के कार्य समय , मजदूरों के अधिकार की प्राप्ति को इस संघर्ष को 1 मई 1886 के दिन पश्चिमी देशों में जीत का दिन माना गया लेकीन भारत में 1 मई 1923 को सबसे पहले चेन्नई में मजदूरों ने मजदूर दिवस के रूप में शुरूआत की गई लेकिन हमारे रीति रिवाजों में बहुत सारे त्योहार मानते है मजदूर दिवस के बारे में प्रचार प्रसार के अभाव में आज भी बहुत कम लोग अपना दिन मानते है इस दिन से हमारे काम के 8 घंटे और सप्ताह में एक दिन अवकाश तय किया गया मजदूरों का अधिकार प्राप्त करने का हक भी मिला
श्रवण लाल ने बताया की सिलिकोशिस बीमारी की पहचान होने के बाद भी मजदूरों को न्याय के लिए विभागों के चक्कर लगाने पड़ रहे है इस संदर्भ में सरकार द्वारा सिलिकोसिस पीड़ित परिवारों से मिलने पर उन्होंने अपनी समस्या बताया की सिलिकोसिस प्रमाण पत्र मिलने के बाद भी सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है इस संरभ में 15 परिवॉरॉन ने अपनी समस्या दर्ज करवाई है
किशोरराम ने राजस्थान संभवन निर्माण कर्मकार क्यान मण्डल में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृति ,शुभ शक्ति, टूल किट सहायता के लिए किए गए आवेदनों में बार बार त्रुटियाँ निकालकर फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाते है जिससे बहुत सारे निर्माण श्रमिकों वंचित रह जाते है सरकार द्वारा वंचित श्रमिकों की पहचान कराते हुए उनके आवेदन रिऑपन करने की जरूरत है भजनसिंह ने बताया की मेरे जीवन में मजदूरों की समस्या क्या होती है उसके समाधान के लिए संघर्ष करने से ही समस्या का समाधान होता है इसलिए हमारा संविधान सर्वोपरी है न्याय दिलाने में बच्चों को शिक्षा दिलवाना बहुत जरूरी है श्यामाराम ने अपने अनुभव में बतत्य की जब तक मजदूर मजदूर की समस्या समझ कर सब एक साथ मिलकर एक आवाज उठाने के लिए आगे आना होगा
इस कार्यक्रम में देवाराम, प्रेमाराम, डेजर्ट फेलो राकेश यादव,रामकुमार, मुकेश, मनोज तथा मजदूर मंच सक्रिय सदस्यों ने भाग लेकर अपनी बात रखी
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here