हफ्ता वसूली के लिए दुकानदार से मारपीट,मामला दर्ज
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 04 अक्टूबर 2023 :नया शहर थाना क्षेत्र में हफ्ता वसूली के लिए एक दुकानदार से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी चौखूंटी निवासी आशुराम मोदी ने नया शहर थाने में मामला दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि 3 अक्टूबर को पंड़ित धर्मकांटाएजिला अस्पताल के समीप उनकी दुकान पर मूलाराम सारणए इरफान मोडियाए नियजिया व दो तीन अन्य लोगों ने हफ्ता देने के लिए धमकी दी। लोहे के सरियों से मारपीट की और परिवादी के दुकान से 25 से 30 हजार रुपए नकदी छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज जांच सहायक उपनिरीक्षक भवानीदान को सौंपी है।