सेरूणा पुलिस ने अवैध शराब के 96 पव्वे सहित एक को किया गिरफ्तार।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 11 अक्टूबर 2023 :सेरूणा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया व अवैध शराब जब्त की है। सेरूणा पुलिस के एएसआई चैनदान ने सोमवार रात करीब 12 बजे गश्त के दौरान लिखमीसर रोड सांवतसर गांव से एक किलोमीटर आगे सड़क पर एक प्लास्टिक के कट्टे में अवैध लॉयन देशी शराब के 96 पव्वे ले जाते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी निवासी सांवतसर श्रवणराम मेघवाल को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को सौंप दी है।