कांग्रेस के कद्दावर नेता पँवार ने थामा RLP का दामन ,कोलायात से लड़ेंगे चुनाव
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 25 अक्टूबर 2023 :प्रदेश में चुनावी मौसम में लगातार समीकरण बनते और बिगड़ते जा रहे हैं। इसी बीच आरएलपी ने बीकानेर जिले में कांग्रेस में बड़ी सेंधमारी की है। आरएलपी के सुप्रीमो ने आज कांग्रेस से दो बार विधायक रहे रेवंतराम पंवार को आरएलपी में शामिल कर लिया है। बेनीवाल ने पंवार को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। माना जा रहा है कि पंवार को आरएलपी कोलायत से मैदान में उतार सकती है हालांकि अभी कयासों का दौर और भी सीटों पर जारी है।