स्कूटी को बाइक ने टक्कर मारी,युवती का पैर टूटा,मामला दर्ज
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 17 सितंबर 2023 :स्कूल सवार युवती को बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे युवती का एक पैर टूट गया। इस संबंध में बाइक चालक के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार घटना नी सितंबर को अंबेडकर सर्किल की है। इस संबंध में शास्त्री नगर निवासी हरिश शर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री स्कूटी से जा रही थी। अंबेडकर सर्किल पर गलत साईड से आई मोटरसाईकिल ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी पुत्री की टांग टूट गई। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।