ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
आज जयपुर में sc-st समुदाय की 22 पेंडिंग मांगों को लेकर जयपुर में मानसरोवर स्टेडियम में महापंचायत चल रही है इस महापंचायत में मंत्रियों के बोलने को लेकर विवाद हो गया विवाद की शुरुआत राजस्थान के आपदा एवं राहत मंत्री श्री गोविंद मेघवाल के भाषण से हुई मेघवाल द्वारा जैसे ही भाषण प्रारंभ किया गया आयोजकों द्वारा उन्हें बीच में ही टोका गया तथा 2 मिनट में भाषण खत्म करने को कहा गया इस प्रकार बीच में रोके जाने से मंत्री गोविंद मेघवाल नाराज हो गए और कहने लगे कि अब भाषण खत्म ही समझो जब मैं अपनी बात ही नहीं रख सकता तो फिर क्या मतलब है ऐसा कहते हुए मंत्री गोविंद मेघवाल मंच से नीचे उतर कर कार्यक्रम को बीच में ही छोड़ कर चले गए इसी दौरान मंत्री समर्थकों द्वारा नारेबाजी कर दी गई जिससे एक बार भी महापंचायत का माहौल गर्म हो गया मंत्री गोविंद मेघवाल द्वारा महापंचायत को छोड़ने के बाद मंत्री ममता भूपेश ,भजन लाल जाटव ,टीकाराम जूली ,भी कार्यक्रम से चले गए।
देखे विडियो
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V