आजाद समाज पार्टी के श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पर संग्रामाराम परिहार की हुई नियुक्ति

आजाद समाज पार्टी के श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पर संग्रामाराम परिहार की हुई नियुक्ति
आजाद समाज पार्टी के श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पर संग्रामाराम परिहार की हुई नियुक्ति

आजाद समाज पार्टी के श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पर संग्रामाराम परिहार की हुई नियुक्ति

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 09 सितंबर 2023 :आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष पर आज संग्रामाराम परिहार को नियुक्त किया गया है। भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष संदीप जयपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर एंव कांशीरामजी की विचारधारा ‘‘बहुजन हिताय बहुजन सुखाय’’ एवं बिरसा अम्बेडकर फूले फातिमा के मिशनरी लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य को हासिल करने के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. चंद्रशेखर आजाद के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्रसिंह भाटी, राजस्थान प्रदेशप्रभारी माननीय सतपाल जी चौधरी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रामलखन मीणा की सहमति से आगामी आदेश तक नियुक्ति जारी की गई है। जिसमें श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संग्राम परिहार की आजाद समाज पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष बीकानेर सहीराम अक्कासर द्वारा सौंपी गई है। जिसके बाद संग्राम परिहार ने बहुजन मिशन और आजाद समाज पार्टी ( ASP ) को शहर के हर वार्ड से लेकर गांव-ढाणी तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। चंद्रशेखर आज़ाद के हाथो को मजबूत किया जायेगा। भीम आर्मी श्रीडूंगरगढ़ और आजाद समाज पार्टी श्रीडूंगरगढ़ की IT Cell के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों और चंद्रशेखर आजाद के समर्थको में खुशी का माहौल है और सबने संग्राम परिहार को बधाइयां दी
और कहा की शिक्षित और ईमानदार लोगों का राजनीति में भाग ना लेने का सबसे बड़ा घाटा है कि अयोग्य लोग हम पर राज करते है। संग्राम परिहार ने श्रीडूंगरगढ़ के नागरिकों से अधिक से अधिक आजाद समाज पार्टी में जुड़ने का आव्हान भी किया है।

बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़े|

बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Facebook Page से जुड़े|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here