समाज की जनता ने विकास के लिए आवश्यक है कि समाज में एकता रहे और समाज की एकता के लिए आवश्यक है कि सामाजिक कार्यक्रमों का लगातार आयोजन हो एवम इन कार्यक्रमों में समाज के सभी सदस्यों की भागीदारी बनी रहे यह आह्वान किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामेश्वर लाल जी डुडी (चेयरमेन राजस्थान स्टेट एग्रों इण्डस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड) जो “अष्टम जाट समाज प्रतिभां सम्मान समारोह” को संबोधित कर रहे थे “अष्टम जाट समाज प्रतिभां सम्मान समारोह” का आयोजन वीर तेजा जाट समाज सेवा समिति बीकानेर द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2023 रविवार को जाट धर्मशाला जैसलमेर रोड बीकानेर में किया गया सम्मान समारोह में वर्ष 2021 -2022 के प्रतिभावान राजकीय सेवाओं में सफल तथा समाज के विभिन्न भामाशाह तथा समाज के लिए सदैव तत्पर रहने वाले नव युवकों युवतियों का जिन्होंने समाज का नाम रोशन किया उन्हें मंच पर प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में गांव बापेऊ के श्री सोहन लाल जी ज्याणी (D.A.PWD) के दो पुत्र वधु विजय लता (संजू) का (कृषि पर्यवेक्षक परीक्षा-2021) व प्रेम लता (मोनिका) (CHO) को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामेश्वर लाल जी डुडी (चेयरमेन राजस्थान स्टेट एग्रों इण्डस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड) समारोह में सामाजिक मंच पर प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। श्री डूंगरगढ़ तहसील के लिए गर्व की बात है कि हमारे गांव की बेटियां दिन रात मेहनत कर प्रदेश स्तर पर हमारे गांव हमारी तहसील का नाम रोशन कर रही है इस मौके पर बड़ी संख्या में जाट समाज के प्रभुत्वजन एवं जनप्रतिनिधि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे इस मौके पर जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन युवाओं को नशे से बचाने शिक्षा का प्रचार करने के लिए समाज को जागरूक किया जाएगा
देखे सामरोह से जुडी कुछ तस्वीरे