सचिन पायलट 11 जून को पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दोसा में करेंगे सर्वधर्म प्रार्थना, क्या करेंगे कोई बड़ी राजनीतिक घोषणा
इस दौरान सभा का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए रविवार को गुर्जर छात्रावास परिसर स्थित देवनारायण मंदिर में बैठक हुई। इसमें कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा व बांदीकुई विधायक जीआर खटाना समेत गुर्जर समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।
इस दौरान मंत्री मीणा ने कहा कि राजेश पायलट सर्वसमाज के जनप्रिय नेता थे। उनके प्रशंसक आज भी पायलट के विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। सभा में भीड़ जुटाने के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए वाहनों की व्यवस्था की गई है।
बैठक में यह रहे उपस्थित
इस दौरान निर्माण कमेटी अध्यक्ष सरदारसिंह विधूड़ी, सचिव हनुमानसिंह एडवोकेट, रामेश्वर, बच्चूसिंह तूंगड़, हेमराज गुर्जर, नरसी डोई, बलवीर गुर्जर, माधोसिंह, कन्हैयालाल, लक्ष्मण सरपंच, कालू सरपंच, पदम कसाना, प्रभु खुरी, कंचन माल, दिलीप, हुकमसिंह, रघुवीर कसाना, राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र, करतार माल, राहुल, उम्मेद, प्रहलाद, पदम डोई, नरसी डोई सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews