सचिन पायलट 11 जून को पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दोसा में करेंगे सर्वधर्म प्रार्थना, क्या करेंगे कोई बड़ी राजनीतिक घोषणा

सचिन पायलट 11 जून को पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दोसा में करेंगे सर्वधर्म प्रार्थना, क्या करेंगे कोई बड़ी राजनीतिक घोषणा
सचिन पायलट 11 जून को पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दोसा में करेंगे सर्वधर्म प्रार्थना, क्या करेंगे कोई बड़ी राजनीतिक घोषणा

सचिन पायलट 11 जून को पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दोसा में करेंगे सर्वधर्म प्रार्थना, क्या करेंगे कोई बड़ी राजनीतिक घोषणा

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 05 जून 2023 : सचिन पायलट 11 जून को पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दोसा में करेंगे सर्वधर्म प्रार्थना, क्या करेंगे कोई बड़ी राजनीतिक घोषणापूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर 11 जून को भंडाना स्थित स्मृति स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी। इसमें पूर्व डिप्टी सीएम Sachin Pilot समेत कई नेता शामिल होंगे। इसके बाद सचिन पायलट दौसा शहर में स्थित गुर्जर छात्रावास में स्थापित राजेश पायलट की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

इस दौरान सभा का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए रविवार को गुर्जर छात्रावास परिसर स्थित देवनारायण मंदिर में बैठक हुई। इसमें कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा व बांदीकुई विधायक जीआर खटाना समेत गुर्जर समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।

इस दौरान मंत्री मीणा ने कहा कि राजेश पायलट सर्वसमाज के जनप्रिय नेता थे। उनके प्रशंसक आज भी पायलट के विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। सभा में भीड़ जुटाने के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए वाहनों की व्यवस्था की गई है।

बैठक में यह रहे उपस्थित

इस दौरान निर्माण कमेटी अध्यक्ष सरदारसिंह विधूड़ी, सचिव हनुमानसिंह एडवोकेट, रामेश्वर, बच्चूसिंह तूंगड़, हेमराज गुर्जर, नरसी डोई, बलवीर गुर्जर, माधोसिंह, कन्हैयालाल, लक्ष्मण सरपंच, कालू सरपंच, पदम कसाना, प्रभु खुरी, कंचन माल, दिलीप, हुकमसिंह, रघुवीर कसाना, राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र, करतार माल, राहुल, उम्मेद, प्रहलाद, पदम डोई, नरसी डोई सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here