रूमा देवी ने दी मूमल को 25 हजार की सहायता राशि सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ

ivillagenetwork 16 feb 2023 आपने क्रिकेट वायरल गर्ल मूमल को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उम्दा शॉट लगाते हुए देखा होगा बाड़मेर जिले के शेरपुरा कानासर गांव की मुमल मेहर की वायरल हुई खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन करने के लिए रूमा देवी सुगनी देवी अक्षरा छात्रवृत्ति के तहत ₹25000 की राशि देकर सम्मानित किया गया सम्मान समारोह में डॉ रुमा देवी ने कहा कि मूमल की प्रतिभा ने हमारे गांव की बच्चियों के सपनों को नई उड़ान दी है 14 साल की मूमल मेहर अभी आठवीं क्लास में पढ़ाई कर रही है उसके पिता मटार खान एक किसान के रूप में कार्य कर रहे हैं
रूमा देवी ने कहा कि यह प्रतिभा भौतिक संसाधनों के अभाव में कहीं पिछड़ न जाए इसके लिए हमारी संस्थान ऐसे प्रतिभावान लोगों को आर्थिक सहायता करती है रूमा देवी ने दी मूमल को 25 हजार की सहायता राशि सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ

इस मौके पर मूमल की चचेरी बहन अनीशा बानो अंडर-19 स्टेट प्लेयर जिसे संस्था पहले भी 25- 25 हजार की दो बार स्कॉलरशिप से लाभान्वित कर चुकी है
मूमल के गांव के लोगों ने बताया कि गांव में एक छोटा सा ग्राउंड है जहां मूमल का प्रैक्टिस करना बहुत मुश्किल था किंतु खेलने की लगन के कारण वह कभी नहीं रुकी उसके बाद मूमल की इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई गई जिस पर मूमल का एक वीडियो वायरल हो गया वीडियो वायरल होने के बाद देश विदेश के कई बड़े लोगों द्वारा इसकी प्रशंसा की गई सचिन तेंदुलकर द्वारा भी मूमल की तारीफ की गई जिसके बारे में रूमा देवी को पता चला तो उन्होंने छात्रवृत्ति देने का फैसला किया इस मौके पर रूमा देवी ने कहा कि मूमल के जैसे टैलेंट को देखकर राजस्थान की अन्य बच्चों में भी हौसला जागेगा
इसके अतिरिक्त भारतीय क्रिकेट बोर्ड कथा अन्य कई खेल एकेडमी द्वारा मूमल को प्रोत्साहन देने की घोषणा की गई है
इसके अलावा मूमल को राजस्थान बीजेपी चीफ द्वारा क्रिकेट किट भेट की गई

देखे विडियो

 ये खबरे भी पड़े –

 देखे गांव की एक लड़की को स्थानीय लड़कों के खिलाफ कुछ शानदार शॉट लगाते हुए देखे पूरा विडियो
 राजेडु गांव की सरकारी स्कूल में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का आरो
PBM अस्पताल के आगे अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से रानीसर बास निवासी गहलोत की हुई मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here