ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
बीकानेर जिले के प्रत्येक गांव में ढाणी में अब रोडवेज की बसें पहुंचेगी राजस्थान सरकार द्वारा दिल्ली की एक प्राइवेट फॉर्म द्वारा प्रदेश के सभी भवन रोडवेज डिपो में अलग-अलग जोन वाइज सर्वे कर रूट चिन्हित किए गए हैं बीकानेर जिले में कुल 45 रूट चिन्हित किए गए हैं जिन पर 58 रोडवेज बसें चलाई जाएगी
प्राइवेट बसों में क्षमता से अधिक सवारियों के कारण आए दिन हो रहे हादसों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने ग्रामीण रूटों पर रोडवेज बसें चलाने का फैसला लिया है बीकानेर डिपो के मुख्य प्रबंधक अनिल शर्मा का कहना है कि बसों के संचालन को लेकर मुख्य ऑफिस से प्रोसेसिंग शुरू कर दिया है जल्द ही टेंडर जारी कर दिए जाएंगे
बीकानेर जिले में बीकानेर रोडवेज डिपो वर्तमान में 96 बसों का संचालन कर रहा है जिसमें से 38 बसें अनुबंधित है जिससे राज्य सरकार को रोजाना 16 से ₹17लाख का राजस्व प्राप्त हो रहा है नए रूटों पर बसों का संचालन शुरू होने से 45 शेड्यूल बढ़ेंगे यानी कुल 193 रोडवेज बसें हो जाएगी तथा 142 शेड्यूल हो जाएंगे जिससे बीकानेर डिपो की आई करीब 7 से ₹8लाख बढ़ने की उम्मीद है राज्य सरकार की यह स्कीम रोडवेज को घाटे से उबारने में मदद करेगी
बीकानेर जिले में इन 45 रूट पर चलेगी रोडवेज
इसमें बीकानेर से कालू, खरड़ा, नोखा से कितासरभाटियान, नोखा से श्रीडूंगरगढ़, नोखा से मोमासर, सोनियासरशिवधनसिंह से मोमासर, डेलवा से बीकानेर, सूरजनसर से सलूंडिया, धनेरू से रणधीरसर, बीकानेर से कातर छोटी, केसरदेसर जाटान से कांकरवाला, लूणकरणसर से मोमासर, बीकानेर से शिंभू का ब्रूज, बीकानेर से शोभाणा, नोखा से चिताना, देसलसर से सारूंडा, नोखा से लालगढ़, बिरमासर से भेलू, दासूड़ी से बग्सू, खेड़ली से गोविंदसर, नोखा से बीकानेर, बीकानेर से सोरा, बीकानेर से खारिया पायतान, बीकानेर से अमरपुरा, बीकानेर से सत्तासर, नौसारा से नोखा, खाजूवाला से बीकानेर, कुंडल से, बज्जू खालसा, मिठडिया से दो केएलडी, नोखा से राणासर, लंबाणा भाटियान से भूरासर, कोलायत से गज्जेवाला, लूणकरणसर से बिजेरी, फूलासर छोटा से खारवाली, कालासर से 13 बीडी, 40 केवाईडी से राजासर भाटियान, कपूरियासर से 17 केएचएम, बीकानेर से सुई, लूणकरणसर से चखजोर, लूणकरणसर से सबानिया, लूणकरणसर से उदयपुर गोरदारान, लूणकरणसर से बल्लार, खोखराना से बीकानेर, लूणकरणसर से दस जीएम, लूणकरणसर से तख्तपुरा शामिल है। ये रूट पूरी तरह से कई गांवों को कवर करते हुए बनाए गए हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork