sri dungargarh उपखंड के इस गांव में सड़क का कार्य नहीं हुआ पूरा, सानिवि ने लगा दिया कार्य पूर्ण होने का बोर्ड,ग्रामीणों में आक्रोश

sri dungargarh
sri dungargarh

sri dungargarh उपखंड के इस गांव में सड़क का कार्य नहीं हुआ पूरा, सानिवि ने लगा दिया कार्य पूर्ण होने का बोर्ड,ग्रामीणों में आक्रोश

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 11 नवंबर 2023 : श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के बेनीसर-दुलचासर गांव के मध्य बिना सड़क बने ही सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से कार्य पूर्ण होने का बोर्ड लगाए जाने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा योजना के तहत 2 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से बेनीसर से दुलचासर गांव के मध्य सम्पर्क सड़क बननी स्वीकृत हुई थी।

लेकिन यहां सड़क निर्माण पूर्ण नहीं होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण होने को बोर्ड लगा देने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। यहां लगे बोर्ड के अनुसार कार्यकारी एजेंसी ने पिछले 19 जनवरी, 2023 को कार्य शुरू किया था और 18 जून 2023 को कार्य पूर्ण कर दिया है। इसी के साथ इस सड़क मार्ग के रखरखाव के 5 साल की गारंटी पीरियड भी शुरू हो गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि करीब 9 माह पहले ठेकेदार की ओर से यहां कार्य शुरू करवाया गया था। अब तक यहां पत्थर ग्रिट डालकर लेवलिंग की हुई है।‌ लेकिन कहीं भी इस सड़क पर डामर नहीं लगा है। कार्य पूर्ण नहीं होने के बावजूद ठेकेदार द्वारा कार्य समाप्ति का बोर्ड चुपके से लगा दिया। बोर्ड कब लगा, इसकी ग्रामीणों को भनक तक नहीं लगी। ग्रामीणों का कहना था कि जब कार्य हुआ हीं नहीं तो कार्य समाप्ति का बोर्ड कैसे लगा, इसकी जांच होनी चाहिए। इस संदर्भ में जब बोर्ड पर लिखें अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता के नंबरों पर संपर्क करना चाहा तो सभी नंबर गलत निकले। बोर्ड पर कार्यकारी एजेंसी का नंबर नहीं होने का उनसे बात नहीं हो पाई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here