बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल , छात्रसंघ को लेकर क्या कहा
आरएलपी प्रमुख एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि छात्रसंघ चुनाव रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महेश जोशी को टास्क दी। भाजपा से पहले बात की। दोनों दल मिलकर एक हो गए और छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी। जब छात्र और युवा को कुचलने में दोनों दल एक हो गए तब आरएलपी सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रही है। जोधपुर में परमिशन नहीं दी तब भी रैली की। 14 सितंबर को जयपुर में महारैली होगी उसमें सभी को पहुंचकर ताकत दिखानी है। हनुमान बेनीवाल ने पेपर लीक, अग्निवीर भर्ती और छात्र संघ चुनाव पर रोक के विरोध में पुरजोर आवाज उठाई। छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में आए बेनीवाल के समर्थकों में बड़ी तादाद युवाओं की है। डूंगर कॉलेज में सभा के दौरान भी उन्होंने इन मुद्दों पर बात रखीं। बेनीवाल शनिवार को बीकानेर में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे हनुमान बेनीवाल, समर्थकों में उत्साह, किया ये आह्वान।
नागौर सांसद एवं रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल आज शाम श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोश व उत्साह के साथ फूल मालाओं से बेनीवाल का स्वागत किया। समर्थकों ने रालोपा जिंदाबाद के नारे लगाए व बेनीवाल को साफा पहनाया। बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में एकजुटता के जुटने का आह्वान करते हुए गांव ढाणी तक पार्टी को मजबूत करने की बात कही। बेनीवाल ने पार्टी की विचार धारा से आमजन को जोड़ने के साथ सदस्यता महाअभियान में अधिकाधिक सदस्यों को जोड़ने की अपील की। इस दौरान रालोपा शहर अध्यक्ष जावेद कायमखानी, मुकेश जाखड़, रामदयाल सैनी, सद्दाम कायमखानी, हुसैन छिम्पा, अनिल सेवग, बनवारी नाई, मनोज जाखड़ सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। किया, पुष्पाजंलि अर्पित कर लिया देश सेवा का संकल्प।