सोशल मीडिया से जुड़ी खबर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई बड़े नेताओं के ट्विटर अकाउंट का ब्लू टिक हटा,आलाकमान ना सही ट्विटर पायलट के पक्ष में ,पढ़े पूरी खबर

पूरी खबर
पूरी खबर
बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं एवं बधाई
बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं एवं बधाई

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :

ट्विटर हैंडल से हटाए कई नेताओं और सेलिब्रिटी के ब्लू टिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी,प्रियंका गांधी,अमित शाह, अशोक गहलोत ,मायावती, अरविंद केजरीवाल…सहित कई बड़े नेताओं के ट्विटर अकाउंट का ब्लू टिक हटा

चेक मार्क हट गए

पहले ट्विटर पर ब्लूटिक उनको दिया जाता था जो विशिष्ट माने जाते थे, लेकिन एलन मस्क ने सीईओ बनने के बाद खेल के नियम बदल दिए और सबको एक अमाउंट पे करने के बाद ब्लू टिकट देने की सुविधा दे दी.
ट्विटर के नए नियमों के मुताबिक अब ब्लू चेक मार्क सिर्फ उन लोगों को ही मिलेगा जो ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान करेंगे. इसका भारत में बड़ा प्रभाव पड़ा है और कई बड़ी हस्तियों, राजनेताओं, अभिनेताओं, खिलाड़ियों और पत्रकारों के चेक मार्क हट गए हैं.

ImageImage

ब्लू टिक लगवाने के लिए कंपनी को मंथली चार्ज देना होगा

ट्वीटर के सीईओ एलन मस्क ने अपने ट्विट में कहा कि लेगेसी ब्लू चेकमार्क 20 अप्रैल से हटा दिए जाएंगे। साथ ही अगर ब्लू टिक चाहिए तो मंथली चार्ज देना पड़ेगा, जिसके बाद ही अकाउंट पर ब्लू टिक मार्क एक्टिव किया जाएगा। यानी अब ब्लू टिक लगवाने के लिए कंपनी को मंथली चार्ज देना होगा। अब से पैसे के बदले में ब्लू टिक दिया जाएगा।

ब्लू टिक के लिए कितना चार्ज देना होगा ग्राहकों को
ट्विटर ब्लू टिक के लिए ग्राहकों से 650 रूपए प्रति माह चार्ज करेगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि ट्विटर वेब पर वेरिफिकेशन के साथ अपनी ब्लू सेवा के लिए प्रति माह 650 रुपये और एंड्रॉइड और आईओएस मोबाइल डिवाइस पर 900 रुपये का शुल्क लेगा। वहीं एक साल के लिए 9,400 रूपए देने होंगे।

 

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc

*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*

https://youtube.com/@ivillagenetwork



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here