ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
मेहनत मजदूरी करने वाले एक मजदूर को मेहनताने के रूप में मिले उसके दोनों कटे पैर। दरअसल, मामला 06 अप्रैल गजनेर थाना क्षेत्र का है। श्रीबालाजी थानान्तर्गत तीतरी जोधावासी निवासी 66 वर्षीय चूनाराम नायक पुत्र फूसाराम नायक ने ट्रेक्टर चालक सूडसर निवासी हरिराम जाट पुत्र दूदाराम के खिलाफ गजनेर थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका पुत्र ओमप्रकाश नायक मेहनत मजदूरी के लिए गजनेर थाना क्षेत्र के भोजुसर गांव आया हुआ था। जहां वह मेहनत मजदूरी कर रहा था। आरोप है कि ट्रेक्टर चालक हरिराम जाट ने ट्रेक्टर को तेज व गफलत तथा लापरवाही से चलाते हुए ट्रेक्टर के आगे फसल काटने के लिए लगी रीपर मशीन से ओमप्रकाश के दोनों पैर पर चला दी। जिससे ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां ओमप्रकाश की जान बचाने के लिए चिकित्सकों को उसके दोनों पैर काटने पड़े। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/L5vl7i2ubp06GS9F290uoF
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork