ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 24 अक्टूबर 2023 :ढाणी से घर लौट रही एक विवाहिता को चाकू दिखाकर उससे दुष्कर्म करने का मामला थाने में दर्ज हुआ हूं। पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार क्षेत्र के विवाहिता 17 अक्टूबर को पीड़िता अपनी ढाणी से आ रही थी। तभी सड़क पर चाकू हाथ में लेकर आरोपी महेंद्र पुत्र प्रह्लाद भाट खड़ा मिला और उसने धमकाकर पीड़िता से दुष्कर्म किया। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने ईंट से कनपटी पर वार करते हुए मारपीट की। चाकू दिखाकर मोटरसाइकिल पर बिठाकर आगे ले गया तभी पीछे से पीड़िता का बेटा व उसका दोस्त आ गया। दोनों ने पीड़िता को आरोपी से छुड़वाया तो आरोपी ने मां बेटे को जातिसूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।