ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 27 मई 2023 :
गर्मी की छुट्टियों में ननिहाल आई 15 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप होने का मामला सामने आया है। नाबालिग के साथ शुक्रवार दोपहर महिला थाना पहुंची मामी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो और आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार एक विवाहिता ने रिपोर्ट दी कि उसकी 15 वर्षीय भांजी आठवीं कक्षा में पढ़ती है। गर्मी की छुट्टियों में अपने ननिहाल आई हुई थी।
हमारा घर गांव की मुख्य रोड पर बना हुआ है। गुरुवार रात परिवार के लोग खाना खाकर सो गए थे। रात करीब साढ़े 12 बजे घर के पास स्थित नोहरे से चिल्लाने की आवाज आई। तभी नाबालिग के मामा ने जाकर देखा तो 15 वर्षीय नाबालिग दीवार कूदकर आई, जिसने रोते हुए बताया कि वह पेशाब करने के लिए बाहर में गई थी। नाबालिग ने बताया कि जब वह पेशाब करने लगी तभी वहां एक लड़का आया। उसने चाकू दिखाकर जबरदस्ती रेप किया और चाकू से डराता रहा। गलत काम करने का विरोध करने के लिए चिल्लाई तो मुझे छोड़ दिया। आरोपी अमित उर्फ मीतला हमेशा घर के आगे चक्कर लगाता रहता है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो और आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीडि़ता का डीबी अस्पताल में मेडिकल भी करवाया है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews