रांका का शक्ति प्रदर्शन,लिया समर्थकों से वादा, पार्टी को दो दिनों का अल्टीमेटम,देखें वीडियो
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 25 अक्टूबर 2023 :बीजेपी नेता महावीर रांका का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला जहां बीकानेर पूर्व विधानसभा में लगातार चौथी बार सिद्धी कुमारी को टिकट देने से खफा टिकट की दावेदारी कर रहे महावीर रांका अपने समर्थको के साथ सड़क पर उतर आये है आज बड़ी तादाद में जूनागढ़ के आगे एकत्रित हुए समर्थक पैदल मार्च के रूप में कोटगेट तक पहुँचा । भारी संख्या में रांका समर्थकों की यह भीड़ होना भाजपा और खासतौर पर बीकानेर पूर्व से भाजपा के टिकट पर चौथी बार चुनाव लड़ रही सिद्धी कुमारी के लिए चिंता का विषय बन गया है।
इस दौरान रांका ने भाजपा को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है ओर कहा कि अगर दो दिनों में पार्टी इस टिकट पर पुनर्विचार नहीं करती है तो फिर जैसा कार्यकर्ता,समर्थक कहेंगे में उस पर खरा उतरूगा। इस दौरान रांका ने अपने समर्थकों से वादा लिया की आगे की लड़ाई चाहे किसी भी रूप में हो क्या आप मेरे साथ है। जिस पर रांका के समर्थकों ने दोनो हाथाों खड़े करके सहमति दी।
इस दौरान भाजपा के नेता युधिष्ठर सिंह भाटी ने कहा कि पार्टी को इस टिकट पर पुनर्विचार करना चाहिए। भाटी ने कहा कि अगर पार्टी रांका पर विश्वास करती है तो रांका सबसे बड़ी जीत दर्ज करेंगे। इस दौरान भाटी ने रांका द्वारा करवाएं गए कामों की भी चर्चा की। रांका के समर्थन में बड़ी संख्या में जैन समाज से जुड़े लोग,व्यापारिक प्रतिष्ठानों से जुड़े लोग भी मौजूद रहें।
आप सभी के द्वारा प्राप्त अपार स्नेह व समर्थन का मैं सदैव आभारी रहूंगा।
आपका अपना महावीर रांका#bikaner #बीकानेर pic.twitter.com/heprDOVi2a— MAHAVEER RANKA (@Rankamahaveer) October 25, 2023