रामेश्वर डूडी को वेंटिलेटर से हटाया गया, स्वास्थ्य में तेजी से हो रहा सुधार, देखे तस्वीरें

रामेश्वर डूडी को वेंटिलेटर से हटाया गया, स्वास्थ्य में तेजी से हो रहा सुधार, देखे तस्वीरें
रामेश्वर डूडी को वेंटिलेटर से हटाया गया, स्वास्थ्य में तेजी से हो रहा सुधार, देखे तस्वीरें

रामेश्वर डूडी को वेंटिलेटर से हटाया गया, स्वास्थ्य में तेजी से हो रहा सुधार, देखे तस्वीरें

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 01 सितंबर 2023 :रामेश्वरलाल डूड़ी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है एवं अभी अभी उन्हें वेंटीलेटर से हटा लिया गया है। गत तीन दिनों से मेंदाता में मौजूद क्षेत्र के डूड़ी सर्मथक हरिराम बाना ने बताया कि डूड़ी की तबीयत में सकारात्मक सुधार हैएवं शरीर में आक्सीजन लेवल सामान्य हो रहा है। इसके बाद चिकित्सकों ने शुक्रवार सुबह वेंटिलेटर हटा लिया है। हालांकी अभी भी डूड़ी को आईसीयू में ही रखा गया है। चिकित्सकों के अनुसार वेंटीलेटर से हटाने के बाद अब अगले 24 घंटे उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद अहम है और रिकवरी की स्थिति भी इसी पर निर्भर रहेगी।

एग्रो बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी कभी कृषि विश्वविद्यालय में नजर आ रहे थे तो कभी तीरंदाजी संस्थान के सम्मान समारोह में। अपने नोखा में भी सक्रिय थे। लूनकरणसर से भी चुनाव लडऩे के चर्चे थे। जब नोखा में चुनाव लडऩे के लिए दावेदारी करने में डूडी के अलावा कोई आगे नहीं आया तो यह सुर्खियां साबित हुई। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा के अलावा ऐसे नेता डूडी ही तो रहे, लेकिन अगले ही दिन शिवलाल गोदारा की नोखा से दावेदारी ने सभी को चौंका दिया। यह तब हुआ जब एक नई व्यवस्था के तहत बीकानेर चुनाव प्रभारी हरीश चौधरी बीकानेर आए और नये सिरे से दावेदारियां लेने का माहौल बना। अभी शिवलाल गोदारा की दावेदारी के चर्चे शुरू ही हुए थे कि सुबह-सवेरे खबर आई कि रामेश्वर डूडी को ब्रेम-हेमरेज।

सारी की सारी राजनीति एक किनारे जा बैठी। एक ही दुआ कि डूडी स्वस्थ होकर जितना जल्द हो सके जनता के बीच आ जाएं। जयपुर में क्लॉट निकाला गया, लेकिन कोमा की स्थिति में उन्हें एयरलिफ्ट कर मेदांता, गुडग़ांव भेजा गया। रामेश्वर डूडी के लिए प्रार्थनाएं लगातार हो रही हैं।

हमेशा चुनौतियां लेने वाले और मंजिल से हर बार थोड़े से फासले से दूर रह जाने वाले रामेश्वर डूडी की राजनीति उल्लेखनीय रही है। खासतौर से सिने अभिनेता धर्मेन्द्र को उन्होंने ऐसी मुश्किल में डाल दिया कि अपने दोनों बेटों सन्नी और बॉबी का रोड-शो करवाना पड़ा। अशोक गहलोत से ठनी तो ‘धृतराष्ट्रÓकहने से भी नहीं चूके। कन्हैयालाल झंवर के लिए पिछले चुनाव में की गई घोषणा कौन भूला होगा। भले ही झंवर और डूडी, दोनों ही अपने-अपने चुनाव नहीं जीत पाए, लेकिन चर्चा में रहे। ऐसे डूडी की वजह से ही बीकानेर जिले के चुनाव रोचक होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब एक संशय, एक आशंका, एक मौन पसरा हुआ है। सोशल मीडिया की भाषा में रामेश्वर डूडी ट्रेंडिंग कर रहे हैं।

डूडी के ब्रेन-हेमरेज
डूडी के ब्रेन-हेमरेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here