प्रदेश में आज से शुरु होंगे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल, सीएम गहलोत करेंगे उद्घाटन..

प्रदेश में आज से शुरु होंगे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल, सीएम गहलोत करेंगे उद्घाटन..
प्रदेश में आज से शुरु होंगे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल, सीएम गहलोत करेंगे उद्घाटन..

Advertisement
Advertisement

प्रदेश में आज से शुरु होंगे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल, सीएम गहलोत करेंगे उद्घाटन..

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 05अगस्त 2023 :राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना करेंगे। 58.51 लाख खिलाड़ियों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है। 130 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।

राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह की शुरुआत सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री ध्वजारोहण के साथ करेंगे। कार्यक्रम में राज्य के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान और ग्रामीणों द्वारा कबड्डी प्रदर्शन मैच भी खेला जाएगा। खेल विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया, पांच अगस्त से 18 सितंबर तक आयोजित होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलो में सात-सात खेल स्पर्धाएं प्रस्तावित हैं।

ग्रामीण ओलंपिक में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग), शूटिंग बॉल (बालक वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), फुटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) और रस्साकशी (बालिका वर्ग) स्पर्धाएं होंगी। शहरी ओलिंपिक में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (100 मी. 200 मी. एवं 400 मी.), फुटबॉल (बालक/वर्ग), बास्केटबॉल (बालक/बालिका वर्ग) स्पर्धाएं होंगी।

11 हजार 252 पंचायतों और 535 नगर निकायों में एक साथ यह खेल शुरू होंगे
सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि इन खेलों में कुल 58.51 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें ग्रामीण खेलों में 46 लाख 12 हजार 365 और शहरी खेलों में 12 लाख 38 हजार 267 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

इस आयोजन में 11 हजार 252 पंचायतों एवं 535 नगर निकायों में एक साथ यह खेल शुरू होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2023-2024 की अनुपालना में राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए 130 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।




बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here