राजस्थान पीटीईटी आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 अप्रैल 2023 कर दिया गया

PTET LAST DATE
PTET LAST DATE

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :

राजस्थान पीटीईटी ( प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट ) गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा द्वारा राजस्थान के विभिन्न बीएड कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित बीएड कार्यक्रमों में उम्मीदवारों को प्रवेश प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। राजस्थान मैं B.Ed करने के इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी पीटीईटी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च 2023 से शुरू हो चुके हैं. आपको बता दें कि पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल निर्धारित की गई थी किंतु अब आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 अप्रैल 2023 कर दिया गया है.

उम्मीदवार जो बी.एड पाठ्यक्रमों के लिए इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.ptetraj2023.com से अंतिम तिथि से पहले पीटीईटी आवेदन पत्र 2023 का अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
पीटीईटी के लिए अभ्यर्थियों को graduation पास होना जरूरी है और graduation में कम से कम 50% अंक होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए मिनिमम 45% अंक जरूरी है।पीटीईटी का फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? राजस्थान PTET 2022 के लिए जरुरी दस्तावेज वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर और पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, एजुकेशन सर्टिफिकेट जैसे की 12वीं उत्तीर्ण की अंक तालिका इत्यादि होना जरुरी है।प्रदेश में 1.40 लाख लगभग बीएड सीटें है.
पीटीईटी आवेदन के लिए फीस कितनी है?
पीटीईटी फॉर्म की फीस 500 रुपये है। आरक्षित वर्ग के लिए application form अलग-अलग है। Rajasthan ptet 2023 form भरने का प्रोसेस क्या है? स्टूडेंट्स Rajasthan ptet 2023 form को official website पर online registration कर फीस का पेमेंट कर भर सकते है।

मैं पीटीईटी में अपने कॉलेज आवंटन की जांच कैसे कर सकता हूं?
How to Check PTET 2 Year College Allotment Result 2022
सबसे पहले अभ्यर्थी को नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाईट लिंक पर क्लिक करे ।
इसके बाद PTET 2 Year सेक्शन पर क्लिक करे ।
यहाँ प्रिन्ट अलॉटमेंट लेटर लिंक पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी ।
यहाँ पर अभ्यर्थी को अपनी नीचे बताई गई जानकारी भरनी होगी ।

उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन मोड में ही प्राप्त हो पाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान पीटीईटी, 2022 के लिए आवेदन सफलतापूर्वक किया था, वे अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट ptetraj2022.com पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं

पीटीईटी में कितने नंबर आने पर कॉलेज मिलती है?
पीटीईटी – 2022 (2 Year Course) [B. Ed.] Eligibility – Graduation/Post Graduation में 2 साल के बीएड कोर्स के लिए महिलाओं व SC,ST,OBC,MBC के लिए कम से कम 45 प्रतिशत नंबर होना जरुरी होगा अन्यथा बीएड 2 साल के कोर्स के लिए अभियार्थी पात्र नहीं होंगे।

पीटीईटी परीक्षा में कितने विषय होते हैं?
पीटीईटी पेपर को चार वर्गों में बांटा गया है: मानसिक क्षमता, शिक्षण रवैया और योग्यता परीक्षण, सामान्य जागरूकता और भाषा प्रवीणता। सभी चार वर्गों में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, और प्रत्येक प्रश्न में 3 अंक हैं।

क्या पीटीईटी में नेगेटिव मार्किंग है?
Rajasthan PTET Exam Pattern

पूरे प्रश्न पत्र में कुल 200 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होता है। इस तरह पूरा पेपर 600 अंकों का होता है। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है

ptet2023.com

psplet2023.com

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇

https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here