राजस्थान सरकार ने 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी, यहां देखें लिस्ट
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 11 अक्टूबर 2023 :राज्य सरकार ने सोमवार को वर्ष 2024 के कैलेंडर के अवकाशों की घोषणा कर दी। इसके अनुसार अगले वर्ष में 32 सार्वजनिक और 21 ऐच्छिक अवकाश रहेंगे। इस कैलेण्डर के अनुसार कर्मचारी ऐच्छिक अवकाशों की सूची में से कोई भी दो अवकाश कभी भी ले सकेंगे।
इसके अलवा बताया गया है कि स्थानीय मैले और त्यौहार को लेकर जिले के कलेक्टर को अधिकार दो स्थानीय अवकाश घोषित कर सकेंगे । वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम अवकाश चंद्रमा के आधार पर तय करने को कहा है।
2024 : सरकारी कैलेंडर में ये रहेंगे त्योहार
पर्व/तारीख
होली-24 मार्च
धुलंडी-25 मार्च
रामनवमी-17 अप्रेल
रक्षाबंधन-19 अगस्त
जन्माष्टमी-26 अगस्त
विजयादशमी-12 अक्टूबर
दीपावली-31 अक्टूबर
यहां देखें पूरी लिस्ट