बीकानेर में इन चार की टिकट पे लगी मोहर,बीकानेर पूर्व में सिद्धि कुमारी, पश्चिम से व्यास, नोखा से बिहारी व लूणकरणसर में गोदारा को मिला टिकट
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 21 अक्टूबर 2023 :लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज बीजेपी ने अपने 83 प्रत्याशियो की सूची जारी कर दी है। इस में बीकानेर से चार नाम शामिल हैं जिसमें बीकानेर पूर्व में सिद्धि कुमारी, पश्चिम से जेठानंद व्यास, नोखा में बिहारी बिश्नोई व लूणकरणर में सुमित गोदारा को टिकट दिया गया है। बता दें कि बीकानेर पूर्व में सिद्धि कुमारी तीन बार की एमएलए हैं तथा पश्चिम में इस बार हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हिन्दू जागरण मंच के जेठानंद व्यास पर बीजेपी ने भरोसा जताया है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/Kx0EUQpREqvJaIhwntmmaH