बीकानेर में बारिश का दौर जारी, आज भी बारिश, इस अण्डर ब्रिज में भर गया पानी
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 17 सितंबर 2023 :एक बार फिर सक्रिय हुए मानसून से भूमिपुत्रों के चेहरे खिल उठे है। बीती देर शाम बाद शुरू हुआ बरसात के बाद रविवार दोपहर को भी बीकानेर में बरसात का सिलसिला जारी रहा। उधर कल देरे शाम हुई मामूली बारिश के बाद रानीबाबजार रेलवे अण्डरब्रिज में पानी भर गया।
बीकानेर में रविवार को भी बरसात का सिलसिला जारी रहा। सवेरे से ही उमस व बादळवाही के बाद दोपहर होते-होते आसमां से बरसात हुई। हालांकि बरसात कुछ देर के लिए ही हुई किंतु इस बरसात ने बीकाणा को तरबतर कर दिया। उधर समाचार लिखे जाने तक आसमां में घनघौर घटाएं छाई रही। ऐसे में उम्मीद लगाया जा रहा है कि और बरसात हो सकती है।