ivillagenetwork News, Bikaner
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में किसानों की मुसीबत एक बार फिर से बढ़ने वाली है राजस्थान में 29 मार्च से बारिश के साथ ही ओले गिरने की आशंका जताई जा रही है इसी के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी भी जारी की गई है जयपुर स्थित मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में बुधवार से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने जा रहा है इस नए पश्चिमी विक्षोभ का असर जोधपुर भरतपुर बीकानेर अजमेर तथा जयपुर संभाग में देखने को मिलेगा। इसका सर्वाधिक असर 30 मार्च को रहेगा इस दौरान राजस्थान के 5 संभागों में आंधी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है
मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी करते हुए कहा गया है कि जिन किसानों ने अभी फसल काट कर रखी है अथवा काटी गई फसल खुले में रखी हुई है उनके पास आज और कल 2 दिन का समय है इन 2 दिनों में किसान अपनी फसल को सुरक्षित कर ले जिससे वह अपनी फसल को इस बारिश से होने वाले नुकसान से बचा सके
राजस्थान में इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
राजधानी जयपुर से मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के 5 संभागों में प्रमुख रूप से देखने को मिलेगा जयपुर कोटा बाड़मेर जोधपुर गंगानगर सहित कई शहरों में इसका असर देखने को मिलेगा इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है।