राहुल ने ट्विटर पर अपने आप को लिखा डिसक्वालिफाइड सांसद ,प्रियंका बोलीं- इस देश का प्रधानमंत्री कायर ।

rahul

ivillagenetwork news राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने के खिलाफ कांग्रेस रविवार को संपूर्ण देश भर में संकल्प सत्याग्रह कर रही है। प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन जैसे बड़े नेता सुबह-सुबह राजघाट पहुंचे। पुलिस ने राजघाट पर धारा 144 लगा दी, किंतु नेता और कार्यकर्ता इसके बावजूद राजघाट पहुंचे।

राहुल गांधी ने भी रविवार को ट्विटर पर अपना बायो बदल दिया। उन्होंने खुद को डिसक्वालिफाइड सांसद लिखा है।
प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि आज तक हम अपने पर्सनल मुद्दों पर चुप रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरी बीजेपी पार्टी हमारे परिवार का अपमान करते रहे मैं प्रधानमंत्री और बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि वह हमारा और कितना अपमान करेंगे।। प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी पर ही नहीं पूरे गांधी खानदान पर केस लगा दो लेकिन यह सच है कि इस देश का प्रधानमंत्री कायर है

लोकसभा सेक्रेटेरिएट ने 24 मार्च को राहुल गांधी को डिसक्वालिफाइड कर दिया था। राहुल केरल के वायनाड से सांसद थे। यह एक्शन मानहानि केस में राहुल को 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद लिया गया। राहुल ने 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था।राहुल गांधी को 2 साल की सजा होने पर उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई राहुल गांधी द्वारा वर्ष 2019 में कर्नाटक में एक सभा के दौरान मोदी सरनेम को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया गया था।

राजघाट पर बोलीं प्रियंका-

प्रियंका गांधी ने कहा- मेरे पिता का संसद में अपमान किया गया। ये लोग शहीद के बेटे को देशद्रोही कहते हैं, मीर जाफर कहते हैं। एक मुख्यमंत्री तो यहां तक कहते हैं कि राहुल को पता ही नहीं उनका पिता कौन है। आपके प्रधानमंत्री भरी संसद में कहते हैं कि हमारा परिवार नेहरू नाम क्यों इस्तेमाल करता है। आपको कोई सजा नहीं मिलती, न संसद से बाहर निकालता है।

जिस व्यक्ति ने सूरत में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, वह कोर्ट में गया और 1 साल के लिए अपने ही मामले पर रोक लगाने के लिए कहा, लेकिन राहुल गांधी ने अडाणी पर संसद में भाषण देने के बाद मामले को फिर से ओपन करवाया। 1 महीने के अंदर सुनवाई हुई और राहुल को दोषी करार दिया गया।
आज तक हम चुप रहे हैं, आप हमारे परिवार का अपमान करते गए। मैं पूछना चाहती हूं कि एक आदमी का कितना अपमान करोगे। मेरा भाई पीएम के पास गया, उन्हें गले लगाया और कहा कि मुझे आपसे नफरत नहीं है। हमारी विचारधारा अलग है लेकिन हमारे पास नफरत की विचारधारा नहीं है। क्या भगवान राम और पांडव परिवारवादी थे। हमारा परिवार देश के लिए शहीद हुआ तो क्या हमें शर्म आनी चाहिए।
आप हमें अपमानित करके ये सोचते हैं कि हम डर जाएंगे।हम और मजबूती से लड़ेंगे। हम आज भी देश की आजादी के लिए लड़ रहे हैं। देश की जनता को दिख नहीं रहा है कि उनकी सारी संपत्ति लूटी जा रही है। जो तानाशाही होते हैं वे सवाल उठाने वाले को दबाने की कोशिश करते हैं। इस अडाणी में है क्या कि उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। ये हमें सोचना पड़ेगा।

राहुल गांधी ने दुनिया के दो सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों, हार्वर्ड और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपनी शिक्षा पूरी की और वे उन्हें ‘पप्पू’ कहने लगे, लेकिन बाद में पता चला कि वह तो ‘पप्पू’ है ही नहीं, वह तो ईमानदार हैं और आम जनता के मुद्दों को समझता है।

एक आदमी कन्याकुमारी से कश्मीर तक क्यों चला। उसमें समता की, एकता की भावना थी। आज मीडिया, मंत्री, सांसद कह रहे हैं राहुल गांधी ने विदेश जाकर देश का अपमान किया। जो आदमी जनता की आवाज उठा रहा है, वो देश का अपमान कर सकता है। वो गरीबों का बेरोजगारों का हक मांग रहा है। उनके हक की लड़ाई लड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here