जमीन विवाद के चलते दो सगे भाईयों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ है। इस दौरा घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। घटना शेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र के देराजसर गांव की है। जहां जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों में झगड़ा हो गया।थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने बताया कि देराजसर निवासी नंदराम नाई व रामचन्द्र नाई के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। दोनों भाइयों में मां की मृत्यु के बाद माँ के हिस्सा पांति की जमीन का विवाद चल रहा है। जमीनी विवाद को लेकर आज सुबह दोनों में मारपीट हुई व इनके परिवार भी आपस मे लड़ पड़े। घटना में नंदराम व रामचंद्र तथा रामचंद्र, के दो पुत्र गिरधारी व हरीराम नाई को गंभीर चोटें आई है। इस झगड़े व मारपीट में कुल चार लोग घायल हुए है। जिसमें नंदराम पुत्र नारायण, रामचन्द्र पुत्र नारायण, गिरधारी पुत्र रामचंद्र व हरीराम पुत्र रामचंद्र घायल हुए है। जिनको ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।