पूगल एसडीएम ऑफिस का कर्मचारी दस हजार की रिश्वत लेते ट्रैप, एक फरार
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 29 सितंबर 2023 :बीकानेर एसीबी ने रिश्वखोरी पर कार्रवाई करते हुए पूगल एसडीएम ऑफिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नारायण को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई को अंजाम देने वाले एसीबी सीआई श्रवणकुमार ने बताया कि 10 हजार रुपए की रिश्वत आरोपी से जब्त की गई है। साथ ही इस रिश्वत में लिपिक गोविंद का भी सहयोग है, जो मौके से फरार हो गया।